जनपद में SIR प्रक्रिया को लेकर कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गणना प्रपत्र भरवाने के लिए टीमों द्वारा घर-घर पहुंचकर जानकारी जुटाई जा रही है। प्राप्त प्रपत्रों को डिजिटलाइज़ करने का कार्य भी समानांतर रूप से चल रहा है और अब तक लगभग 99.9 प्रतिशत मतदाताओं से फार्म भरवाया जा चुका है, जो इस अभियान की बड़ी उपलब्धि है।
DM ने बताया कि BLO अब राजनीतिक दलों के BLA के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्हें पूरी सूची उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि यदि कहीं कोई त्रुटि या छूट रह गई है तो उसे तत्काल सुधार किया जा सके। यदि कोई व्यक्ति जीवित है लेकिन उसका नाम सूची में नहीं है, या किसी प्रकार की त्रुटि सामने आती है, तो उसके लिए अलग से प्रपत्र भरवाकर सूची को पूरी तरह शुद्ध किया जाएगा।जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के लिए इलेक्शन कमिशन ने 14 दिन का अतिरिक्त समय भी बढ़ाया है, यानी दिसंबर तक यह पूरा कार्य संपन्न कर लिया जाएगा। वर्तमान प्रगति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 85% और शहरी क्षेत्रों में 75% मतदाता अपनी जानकारी जमा करा चुके हैं।
DM सत्येंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 18% मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है—वे मृतक हैं, स्थानांतरित हो चुके हैं या किसी अन्य कारण से सूची में मिसिंग हैं। यह संख्या अनुमानित 6 लाख के आसपास है। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए BLO स्तर से दोबारा जांच कराई जा रही है, ताकि वास्तविक मतदाता सूची में शामिल हो सकें और किसी पात्र व्यक्ति की छूट न हो।
Tags
Trending

.jpeg)
